तीन महीनेे से सिंधु के पास न तो था मोबाइल, न ही खाई चॉकलेट
सिंधु का वजन न बढ़े, इसके लिए सिंधु की प्लेट से खाना तक निकाल कर बाहर कर दिया जाता था

X
haribhoomi.comCreated On: 20 Aug 2016 12:00 AM GMT
रियो डी जनीरो. रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद ने सिंधु की सफलता के पीछे के कई राजों को सांझा किया है। उन्होंने बताया कि सिंधु को पिछले तीन महीने से मोबाइल फोन छूने तक नहीं दिया गया है। सिंधु का वजन न बढ़े, इसके लिए वह सिंधु की प्लेट से खाना तक निकाल कर बाहर कर देते थे।
गोपीचंद ने कहा कि पिछले तीन महीने से सिंधु के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था। उन्होंने कहा, 'आज मैं उसे मोबाइल वापस कर दूंगा। लेकिन इसके लिए उसे थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। मैं मोबाइल चार्ज करने के बाद उसे दे दूंगा।'
सिल्वर मेडल जीतने के बाद सिंधु ने सबसे पहले आइसक्रीम खाने की इच्छा जताई। सिंधु की इच्छा पर गोपीचंद ने कहा कि अब सिंधु को पूरी छूट है, वह जो चाहे खा सकती है। गोपीचंद ने बताया कि सिंधु की फ़िटनेस बनी रहे इसके लिए वह उसकी प्लेट से खाना तक निकाल लिया करते थे।
गौरतलब है कि गोपीचंद ने अपनी अकैडमी में ब्रेड और शुगर को पूरी तरह से बैन कर रखा था। रियो जाने वाले प्लेयर्स के साथ वह भी प्रैक्टिस कर सकें, इसलिए गोपीचंद भी 8 महीने से कार्बोहाइड्रेट बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट्स से दूर हैं। उन्होंने सिंधू पर चॉकलेट और हैदराबादी बिरयानी खाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी।
आपको बता दें कि सिंधु को सिल्वर मेडलिस्ट बनाने में सबसे बड़ा योगदान उनके कोच गोपीचंद का ही है। सिंधु के पिता भी कह चुके हैं सिंधु के साथ गोपीचंद ने भी बराबर मेहनत की है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि गोपीचंद को अपनी अकैडमी शुरू करने के लिए अपने घर तक को गिरवी रखना पड़ा था। हालांकि आंध्रप्रदेश सरकार ने गोपीचंद को अकैडमी बनाने के लिए जमीन दी थी लेकिन प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा करने के लिए अपना घर गिरवी रख दिया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story