Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

धवन ने अगर गली क्रिकेट में ऐसा कैच छोड़ा होता तो घर भगा दिए जाते, देखें VIDEO

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है।

धवन ने अगर गली क्रिकेट में ऐसा कैच छोड़ा होता तो घर भगा दिए जाते, देखें VIDEO
X

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। भुवनेश्‍वर कुमार (4 विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्‍ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका टीम को 73.1 ओवर में 286 रन पर समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरह भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। भारत ने भी 92 के स्‍कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। पंड्या 16 और भुवनेश्वर कुमार 00 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भुवनेश्‍वर कुमार ने पहली पारी में 4 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी थी।

इसे भी पढ़े: 5 रन पर आउट विराट, फैन्स ने अनुष्का को बनाया निशाना, किए ये कमेंट्स

हालांकि भुवनेश्वर को 4 की जगह 5 विकेट मिल सकते थे। अगर शिखर धवन ने केशव महाराज को कैच ले लिया होता। जब केशव महाराज शून्य रन बनाकर खेल रहे थे। तभी भुवनेश्वर की एक गेंद पर केशव के बल्ले से लगकर गेंद स्लिप्स में चली गई।

धवन ने हाथ फैला कर कैच लेना चाहा लेकिन गेंद उनकी उंगलियों को छूकर नीचे गिर गई। बाद में रन आउट होने से पहले केशव महाराज ने 35 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को काफी हद तक संभाल लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story