Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जन्मदिन विशेष: दो बच्‍चों की मां पर आया था ''गब्बर'' का दिल, जाने रोचक बातें

टीम इंडिया के ''गब्बर'' यानि शिखर धवन आज मंगलवार को 32 साल के हो गए।

जन्मदिन विशेष: दो बच्‍चों की मां पर आया था गब्बर का दिल, जाने रोचक बातें
X

टीम इंडिया के 'गब्बर' यानि शिखर धवन आज मंगलवार को 32 साल के हो गए। धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को हुआ था।

शिखर धवन ने 2010 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज किया था।

जिसमें धवन केवल दो गेंद खेल पाए और 0 के स्‍कोर पर आउट होकर पेवेलियन लौटे थे।

हालांकि टेस्ट डेब्यू में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 85 गेंदों पर शतक ठोका, बल्कि टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला।

इसे भी पढ़े: IND vs SL: एक बार फिर इस वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ी ने मैदान पर की उल्टी

उस मैच में धवन ने पहली पारी में 174 गेंदों में 187 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

धवन ने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। जोकि उनसे 10 साल बड़ी हैं।

आयशा एक ऑस्‍ट्रेलियाई बॉक्‍सर रह चुकी हैं। धवन और आयशा की प्रेम कहानी फेसबुक पर शुरु हुई थी।

धवन हरभजन सिंह के साथ फेसबुक चला रहे थे तभी धवन की नजर एक प्रोफाइल पर टिक गई यह कोई और नहीं आयशा थीं।

धवन ने तुरंत आयशा को फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेज दी। आयशा ने भी उसे एसेप्‍ट कर लिया फिर दोनों की बातें शुरु हो गईं।

शिखर धवन दिल्‍ली टेस्‍ट के पहले तक 27 टेस्‍ट मैचों में 1924 रन जिसमें 6 शतक बना चुके हैं।

जबकि 93 वनडे मैचों में 3870 रन और 28 टी-20 मैच में 543 रन बना चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story