शारापोवा को नहीं दिया गया था वाइल्ड कार्ड, पॉल हेनरी मैथ्यू हुए नाराज
पॉल हेनरी मैथ्यू भी टेनिस के स्टार खिलाड़ी हैं।

पॉल हेनरी मैथ्यू अब रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा की तरफ से खड़े हुए हैं। शारापोवा को वाइल्ड कार्ड नहीं दिए जाने से नाराज मैथ्यू ने फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बेर्नार्ड गियुडिसेली पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा, कि शारापोवा कि कि कुछ लोगों के खेल के उच्च स्तर के बारे में पता नहीं होता है। शारापोवा जैसी खिलाड़ी को वाइल्ड कार्ड नहीं मिलना निराशाजनक और अपमानजनक है।
मैथ्यू की इस बात का जवाब देते हुए फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष गियुडिसेली ने कहा कि मैं आखिरी दौर पर पहुंच गये खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड दिए जाने से तंग आ चुका हूं।
आपको बता दें कि गियुडिसेली ने ही शारापोवा को फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड देने से मना कर दिया था। वहीं पॉल हेनरी मैथ्यू भी टेनिस के स्टार खिलाड़ी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App