रोम मास्टर्स में शारापोवा ने जीत से की शुरुआत

मारिया शारापोवा ने रोम मास्टर्स में जीत से अपना खाता खोला है। शारापोवा ने रोम मास्टर्स के अपने पहले मुकाबले में क्रिस्टीना मैकहेल को 6-4, 6-2 से हराकर शानदार शुरुआत की है।
डोपिंग प्रतिबंध के बाद शारापोवा ने स्टुटगार्ट ओपन में वापसी की थी। इस टेनिस खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा कि यहां पर मुझे मैड्रिड के मुकाबले काफी अलग परिस्थितियां मिली।
मुझे फॉर्म में आने के लिए अभी कुछ और मैचों खेलने की जरुरत है। अगर ऐसा हुआ तो आगे मुझे कोई परेशानी नहीं होगी और अपनी लय भी हासिल कर सकूंगी।
शारापोवा को रोलां गैरां में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलेगी या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस सवाल पर शारापोवा ने कहा कि वह इसके बारे में नहीं सोच रही है और उनका ध्यान अपने खेल पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App