अभिनेत्री से मारपीट के मामले में शेन वार्न के साथ हुआ ऐसा
अभिनेत्री और मॉडल वालेरी फोक्स ने शेन वार्न पर मारपीट का आरोप लगाया था।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न ने लंदन नाइटक्लब में वयस्क एंटरटेनमेंट अभिनेत्री से मारपीट के आरोपों में क्लीनचिट मिलने के बाद कहा कि वह मारपीट का आरोपी बनाए जाने से ‘स्तब्ध' थे।
पुलिस ने बताया कि 48 साल के दिग्गज स्पिनर वार्न से पूछताछ की गई लेकिन बाद में बिना कोई आरोप लगाए उन्हें छोड़ दिया गया। वार्न ने बयान में कहा- आज मीडिया में आ रही इन खबरों को पढ़कर मैं स्तब्ध था जिसमें मारपीट के झूठे आरोप लगाए गए थे।
उन्होंने कहा- मैंने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया और अब उनके पास सीसीटीवी देखने और गवाहों से बात करने का मौका होगा। वार्न ने कहा- पुलिस ने मुझे पुष्टि की है कि मुझे आरोपों से मुक्त किया गया है और आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी।
इसे भी पढ़े: IND vs AUS: आखिरी दो वनडे के लिए हुआ टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी फिर हुआ बाहर
यह मामला अब खत्म हो गया। इससे पहले अभिनेत्री और माडल वालेरी फोक्स ने शनिवार तड़के आंख में चोट की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें लिखा था, ‘‘आपको अपने ऊपर गर्व है? महिला को मारा? घृणित आदमी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App