कोहली से दोस्ती पर अफरीदी ने कहा- भारत-पाकिस्तान का तनाव हमारी दोस्ती पर असर नहीं डाल सकता
भारत-पाक के बीच सीमा पर जारी तनाव से भले ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट से जुड़े संबंध प्रभावित हुए हो लेकिन इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात।

भारत-पाक के बीच सीमा पर जारी तनाव से भले ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट से जुड़े संबंध प्रभावित हुए हों लेकिन शाहिद अफरीदी पूरी दृढ़ता के साथ कहते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उनके मित्रवत संबंध राजनीतिक स्थिति से प्रभावित नहीं हो सकते और ना ही ऐसा होगा।
सेंट मौरित्ज आइस क्रिक्रेट टूर्नामेंट से इतर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा- विराट के साथ मेरे ताल्लुकात राजनीतिक हालत पर निर्भर नहीं करते। विराट शानदार इंसान हैं, मेरी ही तरह अपने देश के क्रिकेट के दूत हैं। उन्होंने कहा कि कोहली हमेशा उन्हें बहुत अधिक सम्मान देते हैं।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: भारत को लगा पहला झटका, एक क्लिक में जानें अपडेटेड स्कोर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा- मैं मानता हूं कि क्रिकेटर के तौर पर दो लोगों के बीच के ताल्लुकात से हम यह उदाहरण तय कर सकते हैं कि देशों के बीच कैसे रिश्ते होने चाहिए। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के बाद उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App