ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा बाय-बाय
शाहिद ने पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

नई दिल्ली. टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। अपने संन्यास को लेकर शाहिद पहले ही ऐलान कर दिया था। अफरीदी ने रविवार (19 फरवरी) को अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर पर विराम लगाने की घोषणा की। उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया था।
इसे भी पढ़ेंः अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झेलनी होगी और शर्मिंदगी: शोएब अख्तर
लेकिन टी20 क्रिकेट खेल रहे थे और पिछले साल भारत में हुई वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप में पाकिस्तान की कप्तानी भी की थी। इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन खेलते रहने की बात की थी। वे 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे। यह कारनामा उन्होंने अपने दूसरे ही वनडे में कर दिया था। यह रिकॉर्ड 17 साल तक बरकरार रहा था। धीरे-धीरे उनके बल्ले की धार कुंद होती गई।
इसे भी पढ़ेंः आईपीएल नीलामी में होगी इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजर
शाहिद अफरीदी ने गेंद से जादू बिखेरना शुरू कर दिया और कॅरियर के ढलान में उन्होंने बॉलिंग के जरिए टीम को जीत दिलाईं। इसमें साल 2009 का वर्ल्ड टी20 जीतना भी शामिल है। अफरीदी ने 27 टेस्ट में 1176 रन बनाए और 48 विकेट झटके। उनका सर्वोच्च स्कोर 156 रन है। वहीं 398 वनडे में उन्होंने 8064 रन बनाए और 395 विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में अफरीदी ने 1405 रन बनाए और 97 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शाहिद अफरीदी के ही नाम है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App