टेनिस स्टार विलियम्स के घर पर करोड़ों की चोरी, चोर हुए फरार
अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के बड़ी बहन के घर चोरी का मामला सामने आया है।

दुनिया और अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के बड़ी बहन के घर चोरी का मामला सामने आया है। वीनस विलियम्स भी एक टेनिस खिलाड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीनस के फ्लोरिड़ा घर से करीब 4 लाख डॉलर की चोरी हुई है।
इसे भी पढ़े: 7 मैच में 5 शतक, क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर, सचिन के रिकॉर्ड के करीब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 सितंबर को उनके घर चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है आखिर चोरी हुई कैसे, चोरी को लेकर जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि बीते 6 सितंबर को ही साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर वीनस विलियम्स ने इतिहास रचा था। सात ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकीं वीनस यूएस ओपन के इतिहास में सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल करने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी हैं।
इसे भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचा यह क्रिकेटर
वीनस 2009 में आखिरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं और वह ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में उनका आखिरी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था। उसके बाद से वीनस एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App