वर्ल्ड हॉकी लीगः सरदार सिंह से हुई पूछताछ, यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रिटिश खिलाड़ी अशपाल भोगल ने सरदार सिंह पर इंग्लैंड और भारत में यौन शौषण के आरोप लगाए थे।

लंदन में हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम के पूर्व कप्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को उनसे यौन शोषण मामले में पूछताछ की गई। पूछताछ का ये सिलसिला चार घंटों तक चला।
पाकिस्तान पर मिली जीत से भले ही टीम आत्मविश्वास से लबरेज हो लेकिन टीम के सबसे स्टार खिलाड़ी से हुई पूछताछ के बाद टीम के मनोबल में थोड़ी कमी आ गई है।बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7-1 से हराया था। अब भारत का मुकाबला हॉलेंड के साथ है।
छोड़नी पड़ी थी कप्तानी
गौरतलब है कि पिछले साल एक ब्रिटिश खिलाड़ी अशपाल भोगल ने सरदार सिंह पर इंगलैंड और भारत में यौन शौषण के आरोप लगाए थे।
जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। पहले उनसे पिछले साल हुए रियो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी छीनी गई थी और अब मैच के पहले इतनी लम्बी पूछताछ।
मुख्य कोच ने आज हांलैड से होने वाले मैच में सरदार के खेलने की उम्मीद जगाई है।
उन्होंने कहा कि इस पूछताछ का सरदार सिंह के मनोबल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वो पूरे जोश के साथ खेलेंगे। उन्होंने आगे कह, 'उम्मीद है कि वह लंदन से यॉर्कशायर आने-जाने की यात्रा में अधिक थके नहीं होंगे और मैच खेलेंगे। इस वक्त हमारा पूरा फोकस टूर्नामेंट जीतने पर है'।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App