सानिया मिर्जा ने खोला राज, एक बेटी चाहती है, अपने बच्चे का सरनेम ये रखेगी

सानिया मिर्जा और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक एक बेटी चाहते हैं और जब भी परिवार बढाने के बारे में सोचेंगे तो उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा। सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा- मैं आपको एक राज की बात बताती हूं।
मेरे पति और मैने इस पर बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। वह भी एक बेटी चाहते हैं। सानिया ने लैंगिक पक्षपात के अपने अनुभव के बारे में कहा कि उनके कुछ रिश्तेदार उनके वालेदान से कहते थे कि उनके बेटा होना चाहिये ताकि खानदान का नाम आगे बढ सके।
इसे भी पढ़े: अगर ऐसा हो गया तो आक्सफोर्ड की सड़कों पर बिना कमीज के घूमेंगे विराट कोहली
उन्होंने कहा- हम दो बहनें है और हमें कभी नहीं लगा कि एक भाई भी होना चाहिए। हमारे रिश्तेदार हमारे वालेदान से कहते थे कि उनके एक बेटा होना चाहिये तो हम उनसे लड़ते थे। मैने शादी के बाद भी सरनेम नहीं बदला और हमेशा यह सानिया मिर्जा ही रहेगा।
भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App