फायदे के लिए किसी ने कर लिया सानिया मिर्जा का इस्तेमाल, ट्विटर पर यूं निकाली भड़ास
चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाई हैं। टेनिस से दूर फुरसत के दिनों सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 March 2018 5:43 PM GMT
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोट के चलते टेनिस की दुनियां से दूर हैं। चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाई हैं। टेनिस से दूर फुरसत के दिनों सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें शेयर करती हैं जिसके चलते वह अपने फॉलोअर्स की चहेती बनी रहती हैं।
बीते दिन सानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने मौकापरस्त लोगों को आड़े हाथों लिया। ये पता नहीं चल पाया सानिया ने आखिर क्यों इस तरह की पोस्ट डाली।
The only people I dislike more than liars are opportunists trying to always use you for their benefit - unfortunately I come cross both these kinds way too often in my life 😒 #randomrant #someppl
— Sania Mirza (@MirzaSania) March 13, 2018
मंगलवार को सानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, मैं सिर्फ उन्हीं लोगों को नापसंद करती हूं, जो अपने फायदे के लिए मौका ढूंढते हैं। जो अपने फायदे के लिए हमेशा आपका इस्तेमाल करना चाहते हों। दुर्भाग्य है कि इन दोनों ही तरह के लोगों का मुझे सामना करना पड़ता है।सानिया मिर्जा के इस ट्वीट से पता चलता है कि उन्होंने अपने विरोधियों को टारगेट किया है।
बता दें कि सानिया मिर्जा चोट के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शिरकत नहीं कर पाईं थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर की है यह तस्वीर भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च को खेले गए टी20 मुकाबले की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि हमारे घऱ में खेल हर समय कम से कम एक टीवी पर होता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story