Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सलमान के इस गाने पर सानिया मिर्जा ने किया जोरदार डांस, वायरल हुआ VIDEO

सानिया घुटने की चोट की वजह से अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी।

सलमान के इस गाने पर सानिया मिर्जा ने किया जोरदार डांस, वायरल हुआ VIDEO
X

भारत की टेनिस सुंदरी सानिया मिर्जा इन दिनों चोट से उबरने में लगी हुई है। सानिया घुटने की चोट की वजह से अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी।

सानिया ने कहा था- मुझे घुटने में ऐसी जगह चोट लगी है, जिसे जम्पर्स नी कहते हैं। इसमें बहुत दर्द होता है। मैं चलने में तो सक्षम हूं, लेकिन खेलने में सक्षम नहीं हूं। यह सबसे बड़ी समस्या है।

इसे भी पढ़े: IND vs SA: कप्तान कोहली ने द. अफ्रीका को ऐसे ललकारा, पढ़कर आप भी खुश हो जाएंगे

साथ ही सानिया ने कहा- मैंने जब पिछले कुछ माह में अपने डॉक्टरों से बात की थी, तो उन्होंने मुझे कुछ माह के आराम की सलाह दी थी। इसके बाद देखते हैं कि सर्जरी या इंजेक्शन के बाद क्या होता है?

इन चोटों के बावजूद भी सानिया इन दिनों दुबई में जुंबा डांस सीख रही हैं। अपने इंस्टग्राम पर सानिया ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो सलमान खान और कैटरीना कैफ की मौजूदा फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' गाने पर जमकर डांस करती हुई दिख रही हैं।

हाल ही में सानिया अपने ससुराल पाकिस्तान भी गई थीं। सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की है, वो इन दोनों अपने पति संग छुट्टियां एन्जॉय करती दिख रही थीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story