हार के बाद टीम इंडिया को मिला सचिन तेंदुलकर का समर्थन

X
By - haribhoomi.com |26 Feb 2017 12:00 AM IST
सचिन बोले विराट कोहली की यह टीम पहले मैच में हारने के बाद वापसी करेगी।
नई दिल्ली. पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि अगर टीम एक मैच हार जाती है तो इसका मतबल यह नहीं हम सीरीज भी हार गए। भारतीय टीम में बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। विराट कोहली की यह टीम पहले मैच में हारने के बाद वापसी करेगी।
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट के 5 कैच जो आपको कर देंगे हैरान
सचिन ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में अभी भी कुछ तय नहीं है। मुझे टीम पर यकीन है कि वह वापसी करेगी। क्योंकि मैं टीम के जज्बे को जानता हूं। टीम वापसी करेगी और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने कहा कि यह बात ऑस्ट्रेलिया टीम को भी पता है। क्योंकि उन्हें हराने के बाद हमें भी पता होता है कि वह कड़ी वापसी करेंगे।
इसे भी पढ़ें- भारत के खिलाफ शानदार रहा है स्टीवन स्मिथ का रिकॉर्ड
सचिन ने कहा कि हर टीम के लिए कभी अच्छा और कभी बुरा समय आता है और यही हर खेल का रोमांच है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप हार के बाद फिर कैसे खड़े होते हो और टक्कर देते हो। यही चीजें तो खेल को रोमांचक बनाती हैं और खिलाड़ी इसी रोमांच के लिए खेलते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App