सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत इन दिग्गजों ने गाया राष्ट्रगान, VIDEO देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे
26 जनवरी भारत के लिए एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह देश का एक ऐसा दिन है जब राष्ट्र अपना गणतंत्र दिवस मनाता है। हालांकि देश के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सचिन तेंदुलकर जिन्हें सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है, ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर राष्ट्रगान जन गण मन का एक वीडियो शेयर किया है।

Republic Day 2019 Sachin Tendulkar Shared His Emotions On The National Anthem
26 जनवरी भारत के लिए एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह देश का एक ऐसा दिन है जब राष्ट्र अपना गणतंत्र दिवस मनाता है। हालांकि देश के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सचिन तेंदुलकर जिन्हें सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है, ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर राष्ट्रगान जन गण मन का एक वीडियो शेयर किया है।
Always gives me goosebumps when our National Anthem plays and the feeling used to become all the more special whenever I heard it on the ground while representing India. #TheSportsHeroes #JaiHind #IISM https://t.co/Wqxf243HiI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 25, 2019
इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर के साथ अन्य दिग्गज खिलाड़ी महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले, भारतीय शूटर गगन नारंग, फुटबॉल स्टार भाईचुंग भूटिया और टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा इन सभी खिलाड़ियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया है।
View this post on InstagramA post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on
सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए एक ट्वीट कर कहा कि जब भी मैं राष्ट्रगान सुनता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह भावना तब और खास हो जाती थी जब मैं भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फील्ड पर राष्ट्रगान बजते हुए सुनता था। बता दें कि इस वीडियो को पहले ही 400,000 के करीब देखा जा चुका है और इसे हैशटैग #TheSportsHeroes के तहत बनाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Sachin Tendulkar Dhanraj Pillai Sania Mirza Gagan Narang Sunil Gavaskar Republic Day 2019 Jana Gana Mana India Sports 70th Republic Day The National Anthem Of India The National Anthem Of India Jana Gana Mana Sachin Shared His Emotions On The National Anthem National Anthum 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2019 सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर ने गया राष्ट्रगान सुनील गावस्कर