जब बल्ला उठाने वाले हाथों ने झाड़ू थामकर लोगों से की ये अपील
दो अक्तूबर को स्वच्छता दिवस मनाया जाता है

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज केंद्र सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा' अभियान को समर्थन देने के लिए लोगों से शहर और अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने की अपील की।
साथ ही कहा कि इससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि इससे वातावरण भी स्वस्थ बनेगा। इस स्वच्छता अभियान के तहत सचिन आज सुबह झाड़ू हाथ में लेकर उपनगरीय बांद्रा की सड़को को साफ करने पहुंचे।
This is our land & our responsibility. She deserves to be taken care of. Let's stand together.. united in a common mission #SwachhataHiSeva pic.twitter.com/IHFmFTfiyD
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 26, 2017
सचिन ने पत्रकारों से कहा- कचरापेटी होने के बावजूद कचरा यहां-वहां फेंक दिया जाता है। मैं सबसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कूड़ा न फैलाए तथा शहर को गंदा न करें।
इसे भी पढ़े: क्रिकेट के कुछ नामी खिलाड़ी आज पेट पालने के लिए चला रहें हैं 'किराये पर गाड़ी'
इस अभियान में भाग लेने के बाद सचिन ने एक ट्विट में लिखा कि हमें भारत को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इसलिए अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर जाएं और एकसाथ भारत को साफ करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App