SA vs SL 3rd T20: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 45 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप
SA vs SL 3rd T20: रविवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 45 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया

SA vs SL 3rd T20
रविवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 45 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। रीजा हेंड्रिक्स, डेन प्रीटोरियस और जेपी डुमिनी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर आसानी से लक्ष्य का बचाव भी किया।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रीजा हेंड्रिक्स और प्रीटोरियस ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रीजा हेंड्रिक्स 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पर पहुंचे, जबकि प्रीटोरियस ने 28 गेंदों पर 50 रनों की आक्रामक पारी खेली।
Ipl 2019 MI vs Delhi: दिल्ली ने मुम्बई को 37 रन से हराया, ऋषभ पंत ने बनाए 78 रन
More fireworks from Isuru Udana couldn't stop South Africa marching to a T20I clean sweep, to go with their ODI whitewash against the same opponents.#SAvSL REPORT 👇https://t.co/3OUYO2Hd6y pic.twitter.com/hDRVGGZPOE
— ICC (@ICC) March 24, 2019
दोनों दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। डुमिनी 14 गेंदों पर 34 रनों की तेज पारी खेली। प्रीटोरियस और जेपी डुमिनी ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 71 रन जोड़े, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों की समाप्ति पर 2 विकेट पर 198 रन बनाए।
जीत के लिए 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों निरोशन डिकवेला और डी सिल्वा ने 4 ओवर में 42 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी। हालांकि श्रीलंकाई टीम इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सकी। बारिश की वजह से श्रीलंका को संशोधित लक्ष्य 17 ओवरों में 183 रन मिला था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 15.4 ओवर में 137 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।
South Africa vs Sri Lanka 3rd T20I Brief Score
साउथ अफ्रीका: 198/2, 20 ओवर (डेन प्रीटोरियस 77*, रीजा हेंड्रिक्स 66, जेपी डुमिनी 34*, लसिथ मलिंगा 1/38)
श्रीलंका: 137 ऑलआउट 15.4 ओवर (निरोशन डिकवेला 38, इसुरु उडाना 36*, फेह्लुकवायो 4/24, डाला 2/29)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- South Africa vs Sri Lanka South Africa vs Sri Lanka 3rd T20I sa vs sl sa vs sl 3rd t20 South Africa vs Sri Lanka 2019 sa vs sl 2019 Dwaine Pretorius Reeza Hendricks South Africa Sri Lanka sa vs sl live score Sri Lanka Cricket South Africa Cricket Isuru Udana साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज तीसरा टी20 रीजा हेंड्रिक्स डेन प्रीटोरियस लाइव स्को�