SA vs PAK: एक विकेट लेते ही डेल स्टेन ने रचा इतिहास, बनें पहले गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टेन 422 विकेट लेने के साथ दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टेन 422 विकेट लेने के साथ दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने हमवतन शॉन पोलाक को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 421 विकेट थे। पोलाक का यह रिकॉर्ड 10 साल तक बरकरार रहा। स्टेन को लैंडमार्क तक पहुंचने में पहले टेस्ट के पहले दिन महज 19 गेंदें लगीं, जब फखर जमान का कैच स्लिप में डीन एल्गर ने पकड़ा।
DALE STEYN MAKES HISTORY! 🙌
— ICC (@ICC) December 26, 2018
With Fakhar Zaman's wicket, his 422nd, the South Africa paceman becomes his country's most successful Test bowler.
READ ⬇️https://t.co/kxEmcEVuqo pic.twitter.com/4u9liXGqbK
इस उपलब्धि के बाद दर्शकों ने खड़े होकर डेल स्टेन का स्वागत किया इतना ही नहीं साथियों ने उसे अपने कंधों पर उठा लिया। बता दें कि डेल स्टेन ने इस साल की शुरुआत में एड़ी की चोट के बाद वापसी की थी, वो 2015 के बाद से कंधे और कमर की समस्या से जूझ रहे थे।
उन्होंने पिछले दो वर्षों में केवल सात टेस्ट खेले हैं, लेकिन जून में ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका इरादा 100 टेस्ट मैच खेलने का है। बतातें चलें कि शॉन पोलाक ने 421 विकेट के लिए 108 टेस्ट मैच खेले जबकि डेल स्टेन ने 88 टेस्ट मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका डेल स्टेन डेल स्टेन टेस्ट विकेट शॉन पोलाक Dale Steyn dale steyn south africa top wicket taker SA vs PAK Dale Steyn wickets Dale Steyn Test Wickets dale steyn top wicket taker Pakistan vs South Africa Shaun Pollock Fakhr Zaman Dale Steyn 422 Wickets ist Test SA vs PAK ist Test top 5 wicket taker in Test