SA vs PAK: इमाम का शतक बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 13 रन से हराया
इमाम उल हक के शतक के बावजूद पाकिस्तान को वर्षा से प्रभावित तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।

SA vs PAK 3rd ODI
सेंचुरियन। इमाम उल हक के शतक के बावजूद पाकिस्तान को वर्षा से प्रभावित तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। इमाम के 101 रन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान दो बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और मेजबान टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की। दूसरी बार खेल रुकने पर दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस समय दक्षिण अफ्रीका ने 33 ओवर में दो विकेट पर 187 रन बनाए थे जबकि डकवर्थ लुईस के तहत बराबरी का स्कोर 174 रन था। रेजा हेनड्रिक्स ने नाबाद 83 जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 40 रन बनाए।
South Africa win by 13 runs on the DLS method!
— ICC (@ICC) January 25, 2019
A brilliant innings by Reeza Hendricks to see his side into a winning position, and the hosts take a 2-1 lead in the series.#SAvPAK SCORE ➡️ https://t.co/cK1w92Vkqf pic.twitter.com/ZxaffT5l0K
Imam-ul-Haq made his fifth ODI hundred and Pakistan made the first 300-plus score of the series, but it wasn't enough to stop South Africa from winning the third ODI on the DLS method, thanks to a sparkling 80* from Reeza Hendricks.#SAvPAK REPORT 👇https://t.co/Ty1l3Tfd1n pic.twitter.com/QVnVembiEo
— ICC (@ICC) January 26, 2019
इमाम ने 19वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पांचवां शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 116 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे। बाबर आजम (69) और मोहम्मद हफीज (52) ने भी अर्धशतक जड़े।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी भी की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन ने 43 जबकि कागिसो रबादा ने 57 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- SA vs PAK SA vs PAK 3rd ODI South Africa vs Pakistan Third ODI 3rd ODI ODI Series South Africa vs Pakistan 2019 Imam ul Haq Imam ul Haq century South Africa defeated Pakistan Faf du Plessis South Africa vs Pakistan 3rd ODI दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान तीसरा वनडे वनडे सीरीज इमाम उल हक दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया