दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलियाई टीम की पिछले 19 वनडे में 17वीं हार
अनुभवी डेल स्टेन की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 124 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।

अनुभवी डेल स्टेन की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 124 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।
गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की पिछले 19 वनडे में यह 17वीं और लगातार सातवीं हार है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और फिर उसकी पूरी टीम को 38.1 ओवर में 152 रन पर ढेर कर दिया।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 29.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की जीत की नींव मैन ऑफ द मैच स्टेन (18 रन देकर दो विकेट) और लुंगी एनगिडी (26 रन देकर दो) ने रखी तथा बाद एडिन फेलुकवायो (33 रन देकर तीन) और इमरान ताहिर (39 रन देकर दो) ने इस अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया।
इसे भी पढ़ें: शाम-ए-अवध 24 साल बाद चौके-छक्कों से दीवाली मनाने के लिए तैयार, व्यवस्था जानकर रह जाएंगे दंग
South Africa dominate in a comfortable six-wicket victory against Australia in Perth.#AUSvSA SCORECARD ⬇️
— ICC (@ICC) November 4, 2018
https://t.co/oT2bNiorom pic.twitter.com/jhVqSHzyEM
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल (34) और एलेक्स कैरी (33) ही कुछ संघर्ष कर पाए। क्विंटन डिकाक (47) और रीजा हेंड्रिक्स (44) ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद एडेन मार्कराम ने भी 36 रन का उपयोगी योगदान दिया।
वाका की जिस पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया उस पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (16 रन देकर तीन) ही प्रभावित कर पाए।
उन्होंने हेंड्रिक्स के अलावा मार्कराम और हेनरिच क्लासेन (दो) को पवेलियन भेजा। कूल्टर नाइल ने भी 26 रन देकर डिकाक का विकेट लिया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस दस और डेविड मिलर दो रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड केवल एक रन बनाकर डेल स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर डिकाक को कैच दे बैठै जबकि शान मार्श की जगह टीम में लिये गये डी आर्सी शार्ट भी दो गेंद बाद पवेलियन कूच कर गये।
वह स्टेन की गेंद को समझने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले स्लिप में कैच दे बैठे। कप्तान आरोन फिंच (पांच) भी लुंगी एनगिडी की उछाल लेती गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाये और पगबाधा आउट हो गये।
वैसे अगर वह रिव्यू लेते तो आउट होने से बच सकते थे क्योंकि रीप्ले से लग रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी। क्रिस लिन (15) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे जिनका विकेट दक्षिण अफ्रीका को डीआरएस के सहारे मिला। फेलुकवायो ने उन्हें आउट करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (11) और मार्कस स्टोइनिस (14) को भी पवेलियन भेजा।
विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने स्कोरबोर्ड चलायमान रखा जबकि कूल्टर नाइल के आखिरी क्षणों की तूफानी पारी से स्कोर 150 रन के पार पहुंच पाया। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच शुक्रवार को एडिलेड में खेला जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2018 पहला वनडे वनडे सीरीज डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 2018 South Africa vs Australia ODI Series 2018 1st One Day ODI Series Dale Steyn South vs Africa Australia 2018 SA vs AUS SA vs AUS ODI Series SA vs AUS ist ODI sports news in hindi cricket news in hindi