Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

VIDEO: 5 साल केे इस बच्चे ने बड़े-बड़े गेंदबाजों को धोया

इतने नन्हें प्लेयर को अपने साथ खेलता देख सब हैरान थे।

VIDEO: 5 साल केे इस बच्चे ने बड़े-बड़े गेंदबाजों को धोया
X
नई दिल्ली. भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है इस खेल का जुनून किस कदर हावी है वो सब को मालूम है। हमारे देश क्रिकेट को लेकर क्या बूढ़े क्या बच्चे सब ही इसके दीवाने हैं। ऐसा ही एक दीवाना दिखाई दिया अंडर-14 दिल्ली की क्रिकेट टीम में। इस दीवाने की उम्र महज 5 साल है और अपने से दोगुने बड़े बच्चों के साथ मैच खेल रह है।

इस बच्चे का नाम रुद्र प्रताप सिंह है। अक्सर सुनने को मिल जाता है कि भारत अनोखी प्रतिभाओं से भरा देश है। दिल्ली के 5 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी रुद्र ने इस कथनी को अपनी करनी से सच साबित किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 साल का रुद्र प्रताप अंडर-14 क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेल रहा है। वीडियो में यह छोटा लड़का खुद से 10 साल बड़े गेंदबाजों का जिस आत्मविश्वास के साथ सामना कर रहा है उसे देखकर कोई भी क्रिकेट एक्सपर्ट दंग रह जाएगा।
दरअसल, जिस अंडर-14 मैच का वीडियो वायरल हो रहा है वह मैच साल 2014 में खेला गया था, जिसमें रूद्र प्रताप दिल्ली की टीम की ओर से बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हुए दिख रहे हैं।
रुद्र को बैटिंग करते हुए देखकर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान छा जाती है जिसे वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है। ओवर्स के बीच में अंपायर को भी रूद्र से बात करते देखा जा सकता है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि मैच के दौरान कमेंटेटर्स भी इस नन्हें बच्चे के खेल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान वे रुद्र के कोच की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि रुद्र को अंडर 14 मैच में खेलने के लिए उतरने देना एक साहसी कदम है। इस मैच का प्रसारण दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर किया गया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story