रोनाल्डो पर टैक्स चोरी का लगा आरोप, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
इससे पहले लियोनेल मेसी को भी कर चोरी के मामले में 21 माह की सजा को अदालत ने बरकरार रखा है।

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है जिसके चलते उन्हे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। उनके बारे में स्पेन के टैक्स अधिकारियों का मानना है कि
रोनाल्डो ने अपने इमेज अधिकारों को गलत ढंग से दिखाया है और टैक्स में धोखाधड़ी की है।
एक रेडियो स्टेशन ने इस सूत्रों के हवाले से इस बात का खुलासा करते हुए सबको चौका दिया। खुलासे के बाद कर अधिकारियों के बीच भी इस मामले को लेकर बातचीत हुई थी।
खबरों के मुताबिक रोनाल्डो ने 80 लाख यूरो यानि 89.5 लाख डॉलर की धोखाधड़ी की है। अगर यह बात साबित होती है तो उन्हें 80 लाख यूरो का भुगतान और जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
आपको बता दें कि अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को भी कर चोरी मामले में 21 माह की सजा को अदालत ने बरकरार रखा है। उन्हें भी टैक्स फ्राड में दोषी पाया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App