पाकिस्तान में दोस्ताना मैच के लिए रोनाल्डिन्हो को मिली मोटी रकम
इन मैचों की टिकट दर दो हजार से तीस हजार के बीच है।

ब्राजील के रोनाल्डिन्हो, राबर्टो कार्लोस के अलावा मैनचेस्टर युनाइटेड के रियान गिग्स समेत कई पूर्व फुटबालरों को पाकिस्तान में दोस्ताना मैच खेलने के लिए तीन से छह लाख डालर का भुगतान किया गया है।
इनके अलावा निकोलस अनेल्का, राबर्ट पाइरेस, डेविड जेम्स, जार्ज बोटेंग और लुई बोआ मोर्टे भी इन मैचों में भाग लेंगे। खिलाड़ी पाकिस्तानी सेना के विशेष विमान से शनिवार सुबह यहां पहुंच गए।
इसे भी पढ़े:- एशियाई एथलेटिक्स: मनप्रीत कौर और लक्ष्मणन को स्वर्ण
दो नुमाइशी मैच कराची और लाहौर में खेले जाएंगे जिनका आयोजन लेजर लीग्स एंड वर्ल्ड ग्रुप ने पाकिस्तान में खेलों को बढावा देने के लिए किया है। न्यूज इंटरनेशनल अखबार के अनुसार लेजर लीग रोनाल्डिन्हो को इसके लिए छह लाख डालर दे रहा है।
जबकि बाकी खिलाड़ियों को तीन से चार लाख डालर दिए जा रहे हैं। इन सितारों के साथ खेल रहे पाकिस्तानी फुटबालरों ने शिकायत की है कि उन्हें कोई भुगतान नहीं किया जा रहा। इन मैचों की टिकट दर दो हजार से तीस हजार के बीच है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App