धोनी से ''पंगा'' लेना रोहित शर्मा की पत्नी रितिका को पड़ा भारी, धोनी के फैन्‍स ने किया ट्रोल

धोनी से पंगा लेना रोहित शर्मा की पत्नी रितिका को पड़ा भारी, धोनी के फैन्‍स ने किया ट्रोल
X
एमएस धोनी की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में होती है साथ ही वो दो आईपीएल में भी चेन्‍नई की टीम को चैंपियन बना चुके हैं।

एमएस धोनी की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में होती है साथ ही वो दो आईपीएल में भी चेन्‍नई की टीम को चैंपियन बना चुके हैं। धोनी हमेशा विपरीत परिस्थितियों में भी एकदम शांत रहते हैं इसलिए उन्हें कैप्‍टन कूल भी कहा जाता है।

हालांकि रोहित शर्मा भी आईपीएल से सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं फिर भी धोनी से उसकी तुलना करना सही नहीं होगा। रोहित शर्मा की पत्‍नी रितिका सजदेह ने रोहित को कैप्‍टन कूल के नाम से पुकारा है जिसके कारण रितिका धोनी के फैन्‍स के निशाने पर आ गए और उन्हें खूब ट्रोल किया।

इसे भी पढ़े: IPL 2018: जानिए अबतक 10 सीजन में किन-किन टीमों के बीच खेला गया है IPL का पहला मैच

दरअसल रितिका ने आईपीएल से ठीक पहले अपने इंस्‍टाग्राम पर रोहित शर्मा की एक फोटो शेयर की है। हालांकि इस फोटो में रोहित काफी स्‍मार्ट लग रहे हैं, लेकिन रितिका ने अपने पति रोहित के फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में कैप्‍टन कूल लिख दिया।

रोहित को कैप्‍टन कूल लिख दिया जिसके बाद धोनी के फैन्‍स नाराज हो गए। वो अब रितिका को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इसके जवाब में धोनी के फैन्स का कहना है कि आप इस तरह की तस्वीरें ना शेयर करें। ‘कैप्‍टन कूल’ सिर्फ और सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं और आगे भी वहीं रहेंगे, आप रोहित को हिटमैन ही रहने दीजिए।

🔥 🔥 🔥 🔥 @rohitsharma45 @gqindia

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh) on

इसे भी पढ़े: VIVO IPL 2018: कब, कहां, कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी, आज ऋतिक रोशन, प्रभुदेवा समेत ये स्टार्स बिखेरेंगे जलवा

बता दें कि आईपीएल का उदघाटन मुकाबला आज मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्डेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल-11 में जीत से शुरुआत करना चाहेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story