इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में न चुने जाने पर निराश रोहित शर्मा ने चयनकर्ताओ को दिया करारा जवाब, लिख दिया कुछ ऐसा
विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े हिटर्स में से एक टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की गई।

विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े हिटर्स में से एक टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की गई और चयनकर्ताओं ने दौरे के सीमित ओवरों के उनके शानदार फॉर्म को अनदेखा कर दिया।
अच्छे फॉर्म के बाद भी टीम में जगह न मिलने पर रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए अपना दुःख जाहिर किया है। हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में निर्णायक टी20 में एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक लगाया था।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर से कहा- लड़कियों का इंतजाम करो तब टीम में लेंगे, राजीव शुक्ला के करीबी पर लगे गंभीर आरोप
और उसी फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में भी शतक लगाया था। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, कई लोगों ने महसूस किया कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद वह एक बार फिर टेस्ट टीम में शामिल होंगे।
टेस्ट में जगह नहीं मिलने नहीं मिलने के बाद रोहित शर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा- ‘कल सूरज फिर उगेगा’ इस तरह से उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चयनकर्ताओ पर कटाक्ष करते हुए बताया कि वह दोबारा मजबूती के साथ वापसी करेंगे। घुमती गेंद के खिलाफ रोहित संघर्ष करते नजर आते हैं, जो मुख्य कारण रहा है कि वह नियमित रूप से टेस्ट टीम में नहीं खेल पा रहे हैं।
Sun will rise again tomorrow 😊
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 18, 2018
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: इन कारणों से युवा ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह
'वर्तमान फॉर्म' के आधार पर रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका में पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की जगह चुना गया था। हालांकि वह 4 पारियों में केवल 78 रन ही बना सके थे जिसके बाद अंतिम टेस्ट से रोहित को बाहर कर गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App