IND vs SL: पत्नी रितिका फूट-फूटकर रोई, रोहित ने किया ऐसा कमाल, देखें VIDEO
मोहाली में खेले जा रहे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी यादगार पारी में 153 गेंदों में 208 रन बनाए।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच मोहाली के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जा रहा है।
मोहाली में खेले जा रहे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने तो रनों की बारिश ही कर दी।
रोहित ने अपनी यादगार पारी में 153 गेंदों में 208 रन बनाए। अपनी इस मैराथन पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए।
A captain's knock. @ImRo45 has looked in full flow and has marched on to a well-made century. ODI Century no. 16 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/qWtwNpp7dr
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
इस दौरान रोहित की पत्नी रितिका सजदेह बेहद खुश नजर आईं और उनके आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा रहे थे।
बता दें कि बुधवार को उनकी शादी की दूसरी सालगिरह भी है और इस खास मौके पर पत्नी रितिका उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App