VIDEO: रोहित ने लगाई पिता बनने की खबर पर मुहर, जानें कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का रिएक्शन
मीडिया में काफी दिनों से भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पिता बनने की खबरें आ रही थी। लेकिन रोहित शर्मा या उनकी पत्नी रितिका सजदेह की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। हाल ही में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक इंटरव्यू में इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह पिता बनने वाले हैं।

Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh Pregnant:
मीडिया में काफी दिनों से भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पिता बनने की खबरें आ रही थी। लेकिन रोहित शर्मा या उनकी पत्नी रितिका सजदेह की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। हाल ही में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक इंटरव्यू में इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह पिता बनने वाले हैं।
IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, ख्वाजा भी लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा ने माइकल क्लार्क के साथ इस इंटरव्यू में बताया कि वो पापा बनने वाले हैं और इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने पिता बनने की खुशखबरी भारतीय खिलाड़ियों से साझा की तो उनका रिएक्शन कैसा रहा।
रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू में बताया कि मैं पापा बनने के पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। ये हमारी जिंदगी बदलने वाला पल होगा। जब साथी खिलाड़ियों को मैंने ये गुड न्यूज दी तो वो सरप्राइज हो गए और हंसने लगे। उनका यकीन नहीं हो रहा था। उन्हें लगता है कि मैं बहुत लापरवाह हूं।
https://t.co/EsLEjyDuI0
— Rohit Sharma FanClub (@ImRo45_FC) December 20, 2018
We are so happy for you guys @ImRo45 @ritssajdeh ❤️
बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी। साल 2009 में बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब में रोहित और रितिका की पहली मुलाकात हुई थी। रितिका रोहित शर्मा की स्पोर्ट्स मैनेजर थी। यहीं से दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।
बताते चलें कि रोहित शर्मा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने में बिजी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App