Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फेडरर ने रचा इतिहास, सबसे उम्रदराज नंबर-1 खिलाड़ी बनने का बनाया रिकॉर्ड

रोजर फेडरर ने टेनिस जगत में नया इतिहास रचते हुए शुक्रवार रात यहां रोटरडम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर दुनिया का सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

फेडरर ने रचा इतिहास, सबसे उम्रदराज नंबर-1 खिलाड़ी बनने का बनाया रिकॉर्ड
X

रोजर फेडरर ने टेनिस जगत में नया इतिहास रचते हुए शुक्रवार रात यहां रोटरडम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर दुनिया का सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। स्विस खिलाड़ी फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के टोमी हास को 4-6, 6-1, 6-1 से हराकर एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी जगह सुनिश्चित की। वह राफेल नडाल की जगह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने हैं। फेडरर अभी 36 साल 195 दिन के हैं और इस तरह से वह सबसे अधिक उम्र में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने हैं।

उन्होंने आंद्रे अगासी का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2003 में 33 साल 131 दिन की उम्र में नंबर एक बने थे। फेडरर ने कहा- फिर से नंबर एक बनना मेरे लिए काफी मायने रखता है। यह बहुत खास है और इसलिए मैं खुश हूं। मैंने वास्तव में नहीं सोचा था कि मैं फिर से नंबर एक पर वापसी कर सकता हूं। यह मेरे करियर का महत्वपूर्ण क्षण है। फेडरर इससे पहले 2012 में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज थे और इस तरह से वह पांच साल 106 दिन के बाद फिर से शीर्ष पर पहुंचे हैं जो कि रिकॉर्ड है। अगासी 1996 के बाद 1999 में तीन साल 142 दिन के बाद नंबर एक बने थे जो इससे पहले नंबर एक के बीच सबसे लंबे अंतराल का रिकॉर्ड था।

इसे भी पढ़े: IND vs SA: वनडे के बाद टी-20 में भी विजय अभियान जारी रखने उतरेगा भारत, रैना समेत ये होंगे नए चहरे

पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर पहली बार फरवरी 2004 में नंबर एक बने थे और इस तरह से उन्होंने पहली बार नंबर एक बनने और वर्तमान की अपनी उपलब्धि के बीच लंबे अंतराल का भी नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नडाल के नाम पर था। अगासी ने फेडरर को फिर से दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने पर बधाई दी। अगासी ने अपनी ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘36 साल 195 दिन। रोजर फेडरर हमारे खेल का स्तर बढ़ाता रहा है। एक और उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story