रोजर फेडरर रोजर्स कप के फाइनल में, निगाहें तीसरे खिताब पर
फाइनल में रोजर फेडरर की भिड़ंत एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी।

दूसरे वरीय रोजर फेडरर ने पांच साल में अपनी सबसे लंबी जीत की लय जारी रखते हुए रोजर्स कप फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी।
फेडरर ने शनिवार को नीदरलैंड के गैर वरीय रोबिन हासे को 6-3, 7-6 से शिकस्त देकर साल के अपने छठे फाइनल में जगह सुनिश्चित की और लगातार अपना 16वां मैच जीता।
इसे भी पढ़े:- यूसेन बोल्ट: किराना दुकान पर रम और सिगरेट बेचने से विश्व के सबसे तेज धावक बनने का यादगार सफर
अब उनकी निगाहें तीसरे रोजर्स कप खिताब जीतने पर लगी हैं लेकिन यह मांट्रियल में उनका पहला होगा क्योंकि उन्होंने टोरंटो में 2004 और 2006 में टोरंटो खिताब जीता था।
बीस वर्षीय ज्वेरेव ने दूसरे सेमीफाइनल में डेनिस शापोवालोव को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App