VIDEO: मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से भिड़े, बाहर उनकी पत्नी के साथ मस्ती करते नजर आए ऋषभ पंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच चले नोंकझोक का भी गवाह बना। हालांकि मैदान के बाहर दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज प्रशंसकों के लिए रोमांचक साबित हुई है। भारत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 3 जनवरी से शुरू हो रहे एक मैच शेष रहते चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच चले नोंकझोक का भी गवाह बना। जब पंत पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए, तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने उन्हें 'दाई' कहा था।
इसके जवाब में जब पंत चौथी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने टिम पेन को अस्थायी कप्तान कह दिया।हालांकि मैदान के बाहर दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए। दरअसल दोनों टीमों को नए साल के दिन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के निवास पर आमंत्रित किया गया था।
"Big MS Dhoni is back in the one-day squad. We might this bloke down at the @BBLHurricanes."@tdpaine36 had a lot of fun with @RishabPant777 out in the middle 😂😂😂 pic.twitter.com/2WbivIuMWd
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) December 28, 2018
उस दौरान ऋषभ पंत टिम पेन के बच्चों के साथ खेलते नजर आए। पेन ने पंत और अपनी पत्नी बोनी मैग्स के साथ एक तस्वीर भी क्लिक की। टिम पेन की पत्नी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वही पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पंत को दाई कहा था।
टिम पेन की पत्नी ने इंन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बेस्ट बेबीसिटर ऋषभ पंत। इस तस्वीर में ऋषभ पंत टिम पेन के बच्चों को दाई की तरह खिलाते नजर आ रहे हैं और साथ में पेन की पत्नी भी मौजूद है।
Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: "You babysit? I'll take the wife to the movies one night, you'll look after the kids?"
— ICC (@ICC) January 1, 2019
*Challenge accepted!* 👶
(📸 Mrs Bonnie Paine) pic.twitter.com/QkMg4DCyDT
बता दें कि आईसीसी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऋषभ पंत को टिम पेन ने चैलेंज देते हुए कहा था कि तुम दाई, मैं एक रात पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाऊंगा, तुम बच्चों की देखभाल करोगे। और पन्त ने चैलेंज स्वीकार किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App