रीयाल मैड्रिड ने बड़ी जीत से एटलेटिको पर दबाव बरकरार रखा

रीयाल मैड्रिड ने बड़ी जीत से एटलेटिको पर दबाव बरकरार रखा
X
रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में ग्रेनाडा को 4-1 से हराकर एटलेटिको मैड्रिड पर दबाव बनाये रखा। लुका मोड्रिच और रोड्रिगो ने पहले हाफ में जबकि अलवारो ओड्रिजोला और करीम बेजेंमा ने दूसरे हाफ में गोल करके रीयाल मैड्रिड को खिताब की दौड़ में बनाये रखा।

रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में ग्रेनाडा को 4-1 से हराकर एटलेटिको मैड्रिड पर दबाव बनाये रखा। लुका मोड्रिच और रोड्रिगो ने पहले हाफ में जबकि अलवारो ओड्रिजोला और करीम बेजेंमा ने दूसरे हाफ में गोल करके रीयाल मैड्रिड को खिताब की दौड़ में बनाये रखा।

रीयाल मैड्रिड अब एटलेटिको से केवल दो अंक पीछे है। एटलेटिको ने बुधवार को रीयाल सोसिडाड को 2-1 से हराया था। एटलेटिको के 36 मैचों में 80 जबकि रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 78 अंक हैं। अब जबकि केवल दो दौर के मैच बचे हुए हैं तब बार्सिलोना भी खिताब की दौड़ में बना हुआ है।

उसके 36 मैचों में 76 अंक हैं। उसने मंगलवार को लेवांटे से 3-3 से ड्रा खेला था। चौथे नंबर की टीम सेविला (36 मैचों में 74) भी ज्यादा पीछे नहीं है। अन्य मैचों में विल्लारीयाल ने वल्लाडोलिड को 2-0 से हराकर यूरोपा लीग में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। छठे स्थान के रीयाल बेटिस ने इबार से 1-1 से ड्रा खेला।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story