Rawalpindi Express का मास्टर ब्लास्टर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- 'नहीं जानता था कौन हैं तेंदुलकर...'

टीम इंडिया(Team India)28 अगस्त को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में एक ब्लॉकबस्टर मैच में पाकिस्तान से (former Pakistan fast bowler) भिड़ेगी।इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (fast bowler Shoaib Akhtar) ने एक किस्सा सुनाया है, जो भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व पाकिस्तानी (Former cricketer) बॉलर शोएब अख्तर (Sachin Tendulkar) ने एक शो में बताया है कि उन्हें नहीं पता था कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)कौन हैं और उनका रुतबा क्या है। हर्षा भोगले से बातचीत में शोएब अख्तर ने बताया कि सकलैन मुश्तैक ने मुझे बताया कि सचिन तेंदुलकर दुनिया का बहुत बड़ा बल्लेबाज (biggest batsman in the world) है।
अख्तर ने कहा
आगे बातचीत के दौरान अपनी मानसिकता के बारे में बोलते हुए अख्तर (conversation Akhtar said)ने कहा कि मुझे नहीं पता था क्योंकि मैं तो सिर्फ अपनी दुनिया में खोया हुआ था। मैं सामने नहीं देखता(batsman was standing) था कि कौन-सा बल्लेबाज खड़ा है, हम बस यही कोशिश (former Pakistan veteran)करते थे कि कितनी तेज़ बॉल कर सकें। हमारा फोकस यही होता था कि कब बॉल स्विंग हो रही होगी, हम तेज़ बॉल कब करेंगे। पाकिस्तान पूर्व दिग्गज ने कहा कि क्योंकि जबतक आप पाकिस्तान को मैच नहीं (Pakistan win matches)जिताएंगे, तबतक आप स्टार नहीं बन पाएंगे। इसलिए हमारी कोशिश अपनी टीम को मैच जिताने की होती (our team win matches) थी। बता दें कि शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच की जंग काफी फेमस (Sachin Tendulkar was quite famous) रही।
#CricketLegends: A speedster who redefined #GreatestRivalry with the 🇮🇳 batters!
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 14, 2022
Check out the chat between @shoaib100mph & @bhogleharsha as we gear up for #INDvPAK at the Asia Cup!#BelieveInBlue | #AsiaCup2022 | Aug 28, 6 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/a30MX1xJrO
राजनीतिक तनाव के कारण सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ेंते
इसके अलावा बात करें एशिया कप की तो भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों की जंग देखने के लिए फैन्स उत्सुक हैं। क्योकि दोनों टीमें पिछले साल टी20 विश्व (T20 format)कप मैच में भिड़ी थी। तब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने 10 विकेट से शानदार (spectacular victory by 10 wickets) जीत दर्ज की थी। पिछले करीब एक दशक से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरज नहीं खेली जाती है। भारत और पाकिस्तान वैश्विक (ICC)और महाद्वीपीय(Asia Cup) टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ेंते हैं।