IND vs SL: रविचंद्रन अश्विन ने लगाया सबसे तेज अनूठा ''तिहरा शतक'', देखें VIDEO
रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर टेस्ट में कुल 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला गया।
टीम इंडिया ने इस मैच को एक पारी व 239 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली है।
रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर टेस्ट में कुल 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का कारनामा किया है।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: टीम इंडिया ने एक पारी व 239 रनों से श्रीलंका को हरा रचा इतिहास
रविचंद्रन अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं।
300th Test wicket for @ashwinravi99 and #TeamIndia take a 1-0 lead in the 3-match Test series. India seal the 2nd Test in Nagpur by an innings and 239 runs #INDvSL pic.twitter.com/mq56alEczD
— BCCI (@BCCI) November 27, 2017
रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में पहली पारी में चार और दूसरी पारी में भी चार विकेट झटक कुल 8 विकेट झटके।
इसके साथ ही अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
डेनिस लिली ने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट लिए थे, लेकिन अश्विन ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 54 टेस्ट मैचों में यह कारनामा कर दिखाया।
अश्विन ने इस कड़ी में कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (58 टेस्ट), रिचर्ड हैडली, मैल्कम मार्शल और डेल स्टेन (61 टेस्ट) इनमें शामिल है।
300 प्लस विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
खिलाड़ी विकेट
अनिल कुंबले 619
कपिल देव 434
हरभजन सिंह 417
जहीर खान 311
अश्विन 300
अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। अश्विन टेस्ट मैच में साल 2017 में अबतक कुल 52 विकेट ले चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App