IND VS SL: रोहित शर्मा के इस फैसले से नाखुश हुए आश्विन, कहा- आउट देना अंपायर का काम...

IND VS SL: रोहित शर्मा के इस फैसले से नाखुश हुए आश्विन, कहा- आउट देना अंपायर का काम...
X
R Ashwin : हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खेले पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के लिए गए फैसले पर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सवाल उठाया है। आइए उन्होंने क्या कहा जानते है...

टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रन से हरा (Ind defeated SL) दिया। इस मैच में भारत के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाया। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भी 108 रनों की तूफानी पारी खेली। मोहम्मद शमी पहले वनडे मैच में आखिरी ओवर फेंक रहे थे। उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर श्रीलंकाई कप्तान शनाका को आउट किया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बाद में अपील वापस ले ली। लिहाजा शनाका शतक पूरा कर पाए। अब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रोहित के फैसले पर सवाल उठाया है। आइए उन्होंने क्या कहा जानते है...

आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) आखिरी ओवर में 98 रन पर थे। वह शतक से महज 2 रन दूर थे। उस वक्त मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर शनाका को आउट किया था। लेकिन तब कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली थी। इस तरह शनाका अपना शतक पूरा कर पाए। वह अपनी टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। भारत 67 रन से जीता।

अश्विन ने खड़े किए सवालिया निशान

अब इस पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी राय राखी है। अश्विन ने कहा “अगर आप एलबीडब्ल्यू या कैच आउट की अपील करते हैं, तो कोई नहीं पूछेगा, आपको सीधे आउट कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसे रन आउट में आपको कप्तान की अनुमति की क्या जरूरत है? अगर गेंदबाज अपील करता है तो मामला आउट के साथ खत्म होना चाहिए। अगर कोई फील्डर अपील करता है, तो आउट देना अंपायर का कर्तव्य है।'

विराट कोहली और शुभमन गिल

मालूम हो कि तीसरा और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारत के लिए तीसरे वनडे में विराट कोहली और शुभमन गिल (Virat Kohli and Shubman Gill) ने शानदार शतक जड़े हैं। टीम इंडिया की कोशिश क्लीन स्वीप करने की होगी और भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story