IND vs SL: अश्विन इस अनोखे तिहरे शतक से बस चार कदम दूर, बना डाले कई और रिकॉर्ड
नागपुर मैच में भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से नागपुर में खेला जा रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में श्रीलंका ने 79.1 ओवर तक 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।
इसी के साथ अश्विन 54 मैचों में अब तक 296 विकेट ले चुके हैं।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: पुजारा का अर्धशतक, विजय शतक के करीब, एक क्लिक में जाने अपडेटेड स्कोर
इसके साथ ही अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
डेनिस लिली ने इतने ही मैचों में 290 जबकि डेल स्टेन ने 272 विकेट लिए हैं।
अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। अश्विन टेस्ट मैच में साल 2017 में अबतक कुल 48 विकेट ले चुके हैं।
रविंद्र जडेजा भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 47 विकेट ले चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App