राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी से रेप
पीड़िता राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 भी खेल चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 16 वर्षीय पीड़िता की इसी महीने की 9 जुलाई को छत्रसाल स्टेडियम में तीस वर्षीय युवक से मुलाकात हुई थी।
लड़की के मुताबिक, आरोपी ने खुद को कोच व स्टेडियम के प्रबंधन से जुड़ा बताया था। लड़की का कहना है कि कबड्डी की कोचिंग देने के बहाने से युवक उसे अपने साथ एक सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसे भी पढ़े:- प्रो कबड्डी लीग में होगी रुपयों की बरसात, ईनामी राशि 2 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 8 करोड़
देर से शिकायत पर लड़की का कहना है कि घटना के बाद वह सदमे में आ गई थी, इसलिए शिकायत नहीं कर सकी। सोमवार को उसने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दें की पीड़िता राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 भी खेल चुकी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि नौ जुलाई का मामला होने के कारण आरोपी के बारे में पता लगाने में दिक्कत हो रही है।
मंगलवार को पुलिस टीम ने छत्रसाल स्टेडियम पहुंचकर रोस्टर खंगाला। पुलिस रोस्टर के जरिये स्टेडियम में आने जाने वाले लोगों के बारे में पता लगा उनमें कुछ लोगों से पूछताछ की। हालांकि अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App