भज्जी की कप्तानी पारी से संभला पंजाब, खेली तूफानी पारी
पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह ने प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की।

X
haribhoomi.comCreated On: 9 Jan 2014 12:00 AM GMT
वड़ोदरा. पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह ने प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करके आज बुधवार (8 जनवरी) को यहां 80 गेंदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांच दिवसीय रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में बेहतर स्थिति में पहुंचाया।
पंजाब ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी समीउल्लाह बेक (56 रन देकर दो), राम दयाल (59 रन देकर तीन) और उमर नजीर (66 रन देकर चार विकेट) ने पंजाब का स्कोर एक समय सात विकेट पर 146 रन कर दिया था।
इसके बाद हरभजन ने नौवें नंबर के बल्लेबाज संदीप शर्मा (51) के साथ 105 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जम्मू कश्मीर ने एक विकेट पर 11 रन बनाये हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
नीचे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story