Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra: सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब
Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra: विदर्भ ने टूर्नामेंट के अंतिम दिन गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2018-19 सत्र के फाइनल में सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra Vidarbha Win by 78 Runs
विदर्भ ने टूर्नामेंट के अंतिम दिन गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2018-19 सत्र के फाइनल में सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
विदर्भ के 206 रनों के जवाब में सौराष्ट्र की पूरी टीम महज 127 रनों पर सिमट गई। और इस तरह विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता। विदर्भ की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने दूसरी पारी में 6 और मैच में 11 विकेट लिए।
Vidarbha defeat Saurashtra by 78 runs in the Ranji Trophy final
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 7, 2019
Lift back-to-back Ranji Trophy titles 👏👏 pic.twitter.com/km0LASmN4S
बता दें कि विदर्भ ने पिछले साल 60 से अधिक वर्षों में अपना पहला रणजी खिताब जीता था। इससे विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 312 रन बनाए। जिसके जवाब में सौराष्ट्र के पुछल्लों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अंतिम तीन बल्लेबाजों ने 184/7 के स्कोर से टीम को 307 तक के स्कोर तक पहुंचा दिया।
पहली पारी के आधार पर विदर्भ को पांच रनों की मामूली बढ़त मिली थी। विदर्भ की पूरी टीम दूसरी पारी में 200 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मिली 5 रनों की बढ़त मिलाकर विदर्भ ने सौराष्ट्र को 206 रनों का लक्ष्य दिया था।
Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra Scorecard
सौराष्ट्र: पहली पारी 307, दूसरी पारी 137 all out (58.4 Ovs)
विदर्भ: पहली पारी 312, दूसरी पारी 200
विदर्भ के पहली पारी में गिरे विकेट
21-1 (संजय रामास्वामी, 6.3), 29-2 (फैज़ फज़ल, 10.1), 60-3 (वसीम जाफर, 30.2), 106-4 (मोहित काले, 49.1), 134-5 (गणेश सतीश, 62.5), 139-6 (आदित्य सरवटे, 65.6), 196-7 (अक्षय वाडकर, 87.1), 274-8 (अक्षय वखारे, 112.1), 299-9 (उमेश यादव, 117.2, 312-10 (रजनीश गुरबानी, 120.2)
सौराष्ट्र के पहली पारी में गिरे विकेट
18-1 (हरविक देसाई, 2.3), 79-2 (विश्वराज जडेजा, 25.5), 81-3 (चेतेश्वर पुजारा, 29.3), 115-4 (अर्पित वासवदा, 41.2), 131-5 (शेल्डन जैक्सन, 47.5), 173-6 (प्रेरक मांकड़, 67.1), 184-7 (स्नेल पटेल, 73.3), 222-8 (धर्मेंद्रसिंह जडेजा, 83.3), 247-9 (कमलेश मकवाना, 89.6), 307-10 (जयदेव उनादकट, 116.6)
विदर्भ के दूसरी पारी में गिरे विकेट
16-1 (फैज़ फ़ज़ल, 14.4), 45-2 (संजय रामास्वामी, 24.4), 71-3 (वसीम जाफर, 38.5), 72-4 (गणेश सतीश, 40.1), 73-5 (अक्षय वाडकर, 41.6), 105-6 (अक्षय कार्नेवर, 55.2), 134-7 (मोहित काले, 69.4), 147-8 (अक्षय वखारे, 76.6), 178-9 (उमेश यादव, 81.3), 200-10 (आदित्य सरवटे, 92.5)
सौराष्ट्र के दूसरी पारी में गिरे विकेट
19-1 (स्नेल पटेल, 6.2), 22-2 (हरविक देसाई, 8.1), 22-3 (चेतेश्वर पुजारा, 8.6), 35-4 (अर्पित वासवदा, 17.5), 55-5 (शेल्डन जैक्सन, 24.3), 88-6 (कमलेश मकवाना, 39.6), 91-7 (प्रेरक मांकड़, 40.5), 103-8 (विश्वराज जडेजा, 49.5), 121-9 (जयदेव उनादकट, 55.3, 127.3 (धर्मेंद्रसिंह जडेजा, 58.4)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ranji trophy final vidarbha ranji trophy live score wasim jaffer vidarbha vs saurashtra ranji live score vidarbha vs saurashtra ranji trophy final 2019 saurashtra vs vidarbha ranji trophy final live score ranji final 2019 ranji trophy score saurashtra vs vidarbha live score aditya sarwate ranji final ranji trophy 2018 faiz fazal ranji trophy 2018-19 live score ranaji cricket live score vidarbha vs saurashtra ranji ranji trophy winners ranji trophy final score रणजी ट्रॉ�