Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ranji Trophy 2019 Kerala vs Gujarat 4th Quarter Final: केरल ने गुजरात को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन का चौथा क्वार्टर फाइनल केरल और गुजरात के बीच खेला गया। केरल ने गुजरात को 113 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Ranji Trophy 2019 Kerala vs Gujarat 4th Quarter Final: केरल ने गुजरात को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, रचा इतिहास
X

Ranji Trophy 2019 Kerala vs Gujarat 4th Quarter Final:

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन का चौथा क्वार्टर फाइनल केरल और गुजरात के बीच खेला गया। केरल ने गुजरात को 113 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रूष कलारिया और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने केरल को दूसरी पारी में 171 रन पर आउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त के कारण गुजरात को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में गुजरात की दूसरी पारी महज 81 रनों पर सिमट गई। इस तरह केरल ने इस मैच को 113 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचते ही केरल ने इतिहास रच दिया है। दरअसल यह पहली बार है जब केरल की टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची है।

PHOTOS: मिलिए टीम इंडिया के उभरते स्टार ऋषभ पंत के 'LOVE' से, खूबसूरती देखकर हिल जाएंगे आप

इससे पहले केरल ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर केरल को 23 रनों की बढ़त मिली। केरल की दूसरी पारी 171 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर केरल ने गुजरात के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्‍य रखा है।

स्कोरकार्ड (Scorecard)

गुजरात: 162, 46/4

केरल: 185/9, 171

Day 3: पहला सेशन- गुजरात 12/3 (7.0 ओवर), रुजुल भट्ट 0 (1) राहुल वी शाह 2 (6), 183 रन चाहिए जीत के लिए

Day 2: स्टंप्स- केरल 171/10 (59.0 ओवर), जलज सक्सेना 44 (67) सिजोमन जोसेफ 56 (148), 194 रन की बढ़त

Day 2: तीसरा सेशन - केरल 149/5 (51.0 ओवर), जलज सक्सेना 23 (41) सिजोमन जोसेफ 56 (143), 172 रन से आगे

Day 2: टी- केरल 87/4 (36.0 ओवर) सिजोमन जोसेफ 32 (107), विष्णु विनोद 4 (4)

Day 2: पारी समाप्त- गुजरात 162-ऑल आउट (51.4 ओवर), 23 रन से पीछे

Day 1: स्टंप्स- गुजरात 97/4 (34.0 ओवर) रुजुल भट्ट 10 (40), ध्रुव रावल 12 (39)

Day 1: तीसरा सेशन- गुजरात 66/3 (19.0 ओवर) रुजुल भट्ट 0 (1), राहुल वी शाह 9 (44)

Day 1: चाय ब्रेक- गुजरात 31/2 (10.0 ओवर) पार्थिव पटेल 14 (9), राहुल वी शाह 4 (18)

Day 1: दूसरा सेशन - गुजरात 16/2 (8.0 ओवर) पार्थिव पटेल 0 (1), राहुल वी शाह 3 (14)

Day 1: पारी समाप्त- केरल 185/9 (39.3 ओवर), संदीप वारियर 4 (6)

Day 1: लंच ब्रेक- केरल 118/5 (28.0 ओवर) जलज सक्सेना 14 (8), विष्णु विनोद 2 (21)

Day 1: पहला सेशन- केरल 60/4 (15.0 ओवर) संजू सैमसन 4 (4), विनोप मनोहरन 4 (6)

गुजरात पहली पारी में गिरे विकेट

9-1 (प्रियांक पांचाल, 4.4), 14-2 (कथान डी पटेल, 6.5), 66-3 (पार्थिव पटेल, 18.5), 75-4 (राहुल वी शाह, 22.3), 101-5 (रुजुल भट्ट, 36.2) 107-6 (ध्रुव रावल, 37.4), 107-7 (अक्षर पटेल, 38.1), 137-8 (पीयूष चावला, 45.2), 143- 9 (चिंतन काज, 4) 47.4), 162-10 (रोस्क कलारिया, 51.4)

केरल पहली पारी में गिरे विकेट

29-1 (मोहम्मद अजहरुद्दीन, 6.4), 52-2 (पोन्नम राहुल, 13), 52-3 (सिजोमन जोसेफ, 13.1), 52-4 (सचिन बेबी, 13.3), 98-5 (विनोप मनोहरन, 20.3), 118-6 (जलज सक्सेना, 29.2), 146-7 (विष्णु विनोद, 34.1), 179-8 (एमडी निधेश, 38), 185-9 (बासिल थम्पी, 39.3)

केरल दूसरी पारी में गिरे विकेट

0-1 (मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1.3), 12-2 (पोन्नम राहुल, 8.3), 44-3 (विनोप मनोहरन, 18.2), 83-4 (सचिन बेबी, 34.2), 96-5 (विष्णु विनोद, 39.2), 149-6 (सिजोमन जोसेफ, 51.5), 149-7 (बासिल थम्पी, 52), 155-8 (एमडी निधेश, 53.1), 163-9 (संदीप वारियर, 54.5), 171-10 (संजू सैमसन, 59)

टीम इस प्रकार है

गुजरात (प्लेइंग इलेवन):

पार्थिव पटेल, कथान डी पटेल, चिंतन गाज़ा, प्रियांक पांचाल, रुजुल भट्ट, ध्रुव रावल, एक्सर पटेल, राहुल वी शाह, पियूष चावला, रोश कलारिया, अरज़न नागवासवाला

केरल (प्लेइंग इलेवन):

पोन्नम राहुल, सिजोमन जोसेफ, मोहम्मद अजहरुद्दीन (डब्ल्यू), संजू सैमसन, सचिन बेबी, विष्णु विनोद, जलज सक्सेना, एमडी निधेश, विनोप मनोहरन, बासिल थम्पी, संदीप वारियर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story