सौराष्ट्र ने कर्नाटक को, बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को हराया, जानें मैच का पूरा हाल
प्लेयर ऑफ द मैच धर्मेन्द्र जडेजा (44 रन पर चार विकेट) और कमलेश मकवाना (28 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए के मैच में शनिवार को तीसरे दिन कर्नाटक को 87 रन से हराकर छह अंक हासिल किए।

Ranji Trophy 2018-19:
प्लेयर ऑफ द मैच धर्मेन्द्र जडेजा (44 रन पर चार विकेट) और कमलेश मकवाना (28 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए के मैच में शनिवार को तीसरे दिन कर्नाटक को 87 रन से हराकर छह अंक हासिल किए।
सौराष्ट्र ने दिन की शुरूआत अपनी दूसरी पारी से की लेकिन जगदीश सुचिथ, पवन देशपांडे और श्रेयस गोपाल के तीन-तीन विकेट से कर्नाटक ने उसकी पारी मात्र 79 रन पर समेट दी। सौराष्ट्र के लिए 22 रन बनाने वाले स्नेल पटेल सर्वोच्च स्कोरर रहे।
इसे भी पढ़ें: Photos: इस साल इन दिग्गजों के संन्यास से सूना हुआ क्रिकेट का गलियारा, एक नाम ने सबको चौंकाया
पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने वाले कर्नाटक को दूसरी पारी में जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गयी। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 316 रन जबकि कर्नाटक ने 217 रन बनाए थे।
बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हराया
बड़ौदा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में यह छत्तीसगढ़ को तीसरे दिन शनिवार को नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए। छत्तीसगढ़ की टीम चार विकेट पर 174 रन से खेलने उतरी और 283 रन पर सिमट गयी, जिससे बड़ौदा को जीत के लिए 28 रन का लक्ष्य मिला।
अजय मंडल ने बीती रात की 17 रन की पारी को आगे बढ़ाया, पर वह अर्धशतक से तीन रन से चूक गये। विकेटकीपर बल्लेबाज मनोज सिंह ने 96 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
लुकमान मेरीवाला ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि सोएब ताई, स्विप्निल सिंह और यूसुफ पठान ने दो दो विकेट प्राप्त किये। पहली पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले यूसुफ पठान प्लेयर आफ द मैच रहे।
पहली पारी में 385 रन बनाने वाली बड़ौदा ने सलामी बल्लेबाज आदित्य वाघमोडे का एकमात्र विकेट गंवाकर 3.3 ओवर में 31 रन बनाकर छह अंक अपनी झोली में डाले। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App