Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

French Open 2018: राफेल नडाल ने रचा इतिहास, थिएम को हराकर रिकार्ड 11वां ग्रैंडस्लैम जीता

क्ले कोर्ट के दिग्गज खिलाड़ी नडाल की रोलां गैरो पर यह 86वीं जीत है जबकि इस दौरान उन्हें सिर्फ दो बार हार का सामना करना पड़ा।

French Open 2018: राफेल नडाल ने रचा इतिहास, थिएम को हराकर रिकार्ड 11वां ग्रैंडस्लैम जीता
X

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन राफेल नडाल ने आज यहां एकतरफा फाइनल में आस्ट्रिया के डोमीनिक थिएम को सीधे सेटों में हराकर रिकार्ड 11वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।

स्पेन के शीर्ष वरीय नडाल ने फाइनल में 6-4, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। क्ले कोर्ट के दिग्गज खिलाड़ी नडाल की रोलां गैरो पर यह 86वीं जीत है जबकि इस दौरान उन्हें सिर्फ दो बार हार का सामना करना पड़ा। गत चैंपियन नडाल का रोलां गैरो पर यह 11वां और करियर का 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है।

स्पेन के इस खिलाड़ी ने किसी एक ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक खिताब के मारग्रेट कोर्ट के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली। मारग्रेट ने 1960 से 1973 के बीच आस्ट्रेलिया ओपन में यह उपलब्धि हासिल की थी। क्ले कोर्ट पर यह नडाल और थिएम का 10वां मुकाबला था जिसमें स्पेन के खिलाड़ी ने सातवीं जीत दर्ज की।

नडाल अब सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर से तीन मेजर खिताब पीछे हैं जिनके नाम पर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं। वह हालांकि फेडरर से चार साल छोटे हैं।

स्पेन के 32 साल के नडाल अपने 24वें ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहे थे जबकि थिएम पहली बार किसी मेजर फाइनल का हिस्सा बने थे। थिएम 1995 में रोलां गैरो में थामस मस्टर के खिताब जीतने के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाने वाले आस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं।

फाइनल में हालांकि थिएम के कड़ी टक्कर देने की उम्मीद थी क्योंकि पिछले दो साल में वह एकमात्र खिलाड़ी थे जिसने नडाल को क्ले कोर्ट में हराया था। थिएम ने इस साल मैड्रिड और पिछले साल रोम में यह उपलब्धि हासिल की।

नडाल शुरू से ही अच्छी लय में दिखे और उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे ही गेम में थिएम की सर्विस तोड़ दी जब आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने फोरहैंड नेट पर मार दिया। सातवें वरीय थिएम पहले दो गेम में एक ही अंक बना पाए।

थिएम ने हालांकि वापसी करते हुए तीसरे गेम में दो फोरहैंड विनर के साथ नडाल की सर्विस तोड़ दी और फिर अपनी सर्विस बचाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। नडाल ने इसके बाद 10वें गेम में एक बार फिर थिएम की सर्विस तोड़कर पहला सेट जीत लिया।

थिएम ने इस गेम में तीन बार फोरहैंड शाट पर गलती करते हुए नेट पर शाट मारे। नडाल दूसरे सेट की शुरुआत में ही थिएम पर हावी हो गए। उन्होंने दूसरे में के पांचवें ब्रेक प्वाइंट पर थिएम की सर्विस तोड़कर 2-0 की बढ़त बनाई और फिर अपनी सर्विस बचाकर 3-0 से आगे हो गए।

थिएम के पास पांचवें गेम में नडाल की सर्विस तोड़ने का मौका था लेकिन स्पेन के खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अपनी सर्विस बचा ली। दोनों खिलाड़ियों ने इसके बाद अपनी अपनी सर्विस बचाई और नडाल ने नौवें गेम में अपनी सर्विस बचाते हुए दूसरा सेट भी जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली।

तीसरे सेट में भी थिएम बिलकुल भी लय में नहीं दिखे। पहले ही गेम में आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने चार ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए बामुश्किल अपनी सर्विस बचाई। नडाल ने हालांकि तीसरे गेम में थिएम की सर्विस तोड़ दी और फिर अपनी सर्विस बचाकर 3-1 की बढ़त बना ली।

स्पेन के खिलाड़ी को इसके बाद कोर्ट पर ही अपनी चोटिल अंगुली का उपचार कराना पड़ा। थिएम ने सातवें गेम में नेट पर शाट मारकर नडाल को दो ब्रेक प्वाइंट दिए और फिर फोरहैंड बाहर मारकर अपनी सर्विस गंवा दिया।

नडाल इसके बाद खिताब जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे। थिएम ने चार चैंपियनशिप प्वाइंट बचाये लेकिन पांचवें चैंपियनशिप प्वाइंट पर शाट बाहर मारकर खिताब नडाल की झोली में डाल दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story