बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग: सिंधू-साइना पहले पायदान से खिसककर चौथे पर पहुंची

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग: सिंधू-साइना पहले पायदान से खिसककर चौथे पर पहुंची
X
एच एस प्रणय एक पायदान खिसक गए हैं और 30वीं रैंकिंग पर हैं जबकि सौरभ वर्मा की रैंकिग 39 है।

ओलिंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू और दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में एक पायदान खिसककर क्रमश: चौथे और नौंवे स्थान पर पहुंच गईं।

पुरुष एकल में अजय जयराम 13वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं जबकि सिंगापुर सुपर सीरीज चैम्पियन साई प्रणीथ एक पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी के श्रीकांत 26वें स्थान पर हैं जबकि समीर वर्मा को एक पायदान का लाभ मिला है जिसे वह 27वें स्थान पर हैं।

एच एस प्रणय एक पायदान खिसक गए हैं और 30वीं रैंकिंग पर हैं जबकि सौरभ वर्मा की रैंकिग 39 है। अश्विनी पोनप्पा और आर सिक्की रेड्डी ने दो पायदान का सुधार किया है जिससे यह महिला युगल जोडी 28वें स्थान पर है।

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोडी 25वें जबकि प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोडी 16वें स्थान पर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story