Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पीवी सिंधु को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा

मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में बाहर होने कारण ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधु को नुकसान उठाना पड़ा है।

पीवी सिंधु को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा
X

रियो ओलिंपिक की सिल्वर पदक जीतने वाली पीवी सिंधु के फैंस के लिए बुरी खबर है। पीवी सिधु को उनके खराब प्रदर्शन का असर देखने को मिला है। मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में बाहर होने कारण गुरुवार को जारी ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है।

पीवी सिंधु ने अभी पिछले ही हफ्ते अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग नम्बर दो हासिल की थी। लेकिन एक हफ्ते बाद पूरा पासा लपट गया और उन्हें मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा।

जिसकी वजह से वह तीन स्थान नीचे खिसकर पांचवें स्थान पर आ गई हैं। सिंधु इस समय सिंगापुर ओपन में खेल रही है।

हालांकि भारत के लिए राहत की खबर यही है कि साइना नेहवाल को रैंकिंग में कोई नुकसान नहीं हुआ है और वह नौवें स्थान पर बरकरार है। जबकि पुरुष सिंगल में अजय जयराम 14वें स्थान पर है इनके अलावा कोई भी भारतीय पुरुष टॉप 20 में शामिल नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story