Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पीवी सिंधु ने जीता इंडिया ओपन खिताब

पीवी सिंधु ने रियो की गोल्ड मेडल विजेता को 21-19, 21-16 से हराया।

पीवी सिंधु ने जीता इंडिया ओपन खिताब
X

पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में वर्ल्ड नंबर-5 (तीसरी सीड) सिंधु ने अपनी प्रबल प्रतिद्वंद्वी वर्ल्ड नंबर-3 (पहली सीड) स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-19, 21-16 से शिकस्त दी। ये वही कैरोलिना हैं, जिन्होंने रियो ओलिंपिक 2016 के फाइनल में सिंधु को हराया था।

21 वर्षीय सिंधु पहले ही अपनी उस हार का बदला ले चुकी हैं, जब उन्होंने कैरोलिना को दुबई वर्ल्ड मास्टर्स सुपर सीरीज फाइनल्स-2016 में मात दी। सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक बार फिर कैरोलिन पर भारी पड़ीं। सिंधु ने पहला गेम 22 मिनट में जीत कर कैरोलिना पर दबाव बनाया और दूसरे गेम में 47 मिनट में ओलिंपिक चैंपियन को चित कर दिया।

लगातार दूसरी बार खिताब से रखा महरुम

सिंधु ने 23 वर्षीय कैरोलिना का लगातार दूसरी बार हराया है। इससे पहले दुबई वर्ल्ड मास्टर्स सुपर सीरीज फाइनल्स-2016 में उन्होंने कैरोलिना पर 21-17, 21-13 से जीत हासिल की थी। सीनियर लेवल पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात की जाए, तो इस बार दोनों 9वीं बार आमने-सामने थीं। जिसमें सिंधु ने चौथी बार बाजी मारी। जबकि कैरोलिना 5 बार जीत चुकी हैं। वैसे सिंधु और कैरोलिना के बीच पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2010 में मुकाबला हुआ था। वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में सिंधू ने कैरोलिना पर 21-17, 21-19 से जीत दर्ज की थी।

ऐसे फाइनल में पहुंची थीं सिंधु

शनिवार को सिंधु ने दूसरे सेमीफाइनल में द. कोरिया की सुंग जी हियुन को कड़े मुकाबले में 21-18, 14-21, 21-14 से मात दी। जबकि शुक्रवार को सिंधु ने हमवतन साइना नेहवाल की चुनौती ध्वस्त कर अंतिम चार में प्रवेश किया था।

सिंधु vs कोरोलिना : कब-कब किसने जीता

1. मालदीव्स चैलेंज 2011- सिंधू तीन गेमों में जीतीं

2. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2014- कैरोलिना सीधे गेमों में जीतीं

3. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2014- कैरोलिना सीधे गेमों में जीतीं

4. सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांप्री 2015- कैरोलिना सीधे गेमों में जीतीं

5. डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज 2015- सिंधू तीन गेमों में जीतीं

6. हॉन्गकॉन्ग सुपर सीरीज 2015- कैरोलिना सीधे गेमों में जीतीं

7. रियो ओलिंपिक 2016- कैरोलिना तीन गेमों में जीतीं

8. दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज 2016- सिंधू तीन गेमों में जीतीं

9. इंडिया ओपन सुपर सीरीज 2017- सिंधू सीधे गेमों में जीतीं

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story