Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पुलवामा आतंकी हमला: वर्ल्ड कप 2019 में भारत पाकिस्तान से मैच खेलेगा या नहीं, अगर नहीं खेला तो टीम इंडिया को..

पुलवामा आतंकी हमला: गुरुवार 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से देश में गम और गुस्से का माहौल है। ऐसी मांग लगातार उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। इसी बीच बीसीसीआई का इस मामले पर बयान आया है।

पुलवामा आतंकी हमला: वर्ल्ड कप 2019 में भारत पाकिस्तान से मैच खेलेगा या नहीं, अगर नहीं खेला तो टीम इंडिया को..
X

Pulwama Terrorist Attack India vs Pakistan

गुरुवार, 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से देश में गम और गुस्से का माहौल है। ऐसी मांग लगातार उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए।

इसी बीच बीसीसीआई का इस मामले पर बयान आया है। BCCI के सूत्र के मुताबिक कुछ समय बाद स्थिति साफ हो जाएगी, विश्व कप में अभी टाइम है। ICC का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर उस समय सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन इसका नतीजा यह होगा कि पाकिस्तान को मैच के अंक मिलेंगे और अगर यह अंतिम फैसला होगा तो भी भारत बिना पाकिस्तान से खेले विश्व कप जीत सकता है। BCCI के सूत्र के मुताबिक हमने अभी तक इस संबंध में आईसीसी से संपर्क नहीं किया है।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होना है। भारत अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका से खेलेगा जबकि 16 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story