पुलवामा आतंकी हमला: वर्ल्ड कप 2019 में भारत पाकिस्तान से मैच खेलेगा या नहीं, अगर नहीं खेला तो टीम इंडिया को..
पुलवामा आतंकी हमला: गुरुवार 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से देश में गम और गुस्से का माहौल है। ऐसी मांग लगातार उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। इसी बीच बीसीसीआई का इस मामले पर बयान आया है।

Pulwama Terrorist Attack India vs Pakistan
गुरुवार, 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से देश में गम और गुस्से का माहौल है। ऐसी मांग लगातार उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए।
इसी बीच बीसीसीआई का इस मामले पर बयान आया है। BCCI के सूत्र के मुताबिक कुछ समय बाद स्थिति साफ हो जाएगी, विश्व कप में अभी टाइम है। ICC का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर उस समय सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे।
BCCI Sources on if India will play against Pakistan in World Cup: But the result of that would be that Pakistan will get the points of the match & if it is final (b/w India & Pakistan), they will win the World Cup without even playing. We haven't yet approached ICC in this regard https://t.co/cWsaAgw7R2
— ANI (@ANI) 20 February 2019
BCCI Sources on if India will play against Pakistan in World Cup: Situation will get clearer after some time, a little closer to the World Cup. ICC has nothing to do with it. If the government at that point in time feels we shouldn't play, it's obvious that we won't play. pic.twitter.com/pzKFG1WuID
— ANI (@ANI) 20 February 2019
साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन इसका नतीजा यह होगा कि पाकिस्तान को मैच के अंक मिलेंगे और अगर यह अंतिम फैसला होगा तो भी भारत बिना पाकिस्तान से खेले विश्व कप जीत सकता है। BCCI के सूत्र के मुताबिक हमने अभी तक इस संबंध में आईसीसी से संपर्क नहीं किया है।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होना है। भारत अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका से खेलेगा जबकि 16 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App