पुलवामा हमले में 44 जवानों की शहादत पर ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए विराट कोहली, फिर ऐसे शहीदों को किया नमन
भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा चर्चा में रहते हैं, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान से बाहर। 30 वर्षीय बल्लेबाज गुरुवार को जब देश पुलवामा आतंकवादी हमले में 44 सैनिकों के शहादत का शोक मना रहा था, उस वक्त उन्होंने अपने फैन्स से आगामी भारतीय खेल सम्मान के लिए अपने पसंदीदा क्लब को वोट करने के लिए कहा। इससे भारतीय प्रशंसकों में काफी नाराजगी थी और उन्होंने कोहली को जमकर लताड़ लगाई। हालांकि शुक्रवार को विराट कोहली पुलवामा में हुए इस भयंकर आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों के लिए एक ट्वीट किया।

Virat Kohli Pulwama Terror Attack
भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा चर्चा में रहते हैं, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान से बाहर। 30 वर्षीय बल्लेबाज गुरुवार को जब देश पुलवामा आतंकवादी हमले में 37 सैनिकों के शहादत का शोक मना रहा था, उस वक्त उन्होंने अपने फैन्स से आगामी भारतीय खेल सम्मान के लिए अपने पसंदीदा क्लब को वोट करने के लिए कहा।
इससे भारतीय प्रशंसकों में काफी नाराजगी थी और उन्होंने कोहली को जमकर लताड़ लगाई। जबकि इस प्रचारक ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन लोगों में गलत समय में किए ट्वीट को लेकर नाराजगी थी और जल्द ही उन्होंने ट्वीट को हटा भी दिया।
हालांकि शुक्रवार को विराट कोहली पुलवामा में हुए इस भयंकर आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों के लिए एक ट्वीट किया। कोहली ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि पुलवामा अटैक की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, शहीद हुए जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि और घायल जवानों के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं।
I'm shocked after hearing about the attack in Pulwama, heartfelt condolences to the martyred soldiers & prayers for the speedy recovery of the injured jawaans.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 15, 2019
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस जब 2,547 सुरक्षाकर्मियों को लेकर एक 78 वाहन का काफिला लेकर जम्मू से श्रीनगर के ट्रांजिट कैंप जा रहा था। तभी दोपहर 3.15 बजे के आसपास बस में आत्मघाती हमलावर एसयूवी ने ठोकर मारी और भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें 37 जवान शहीद हो गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Virat Kohli Virat Kohli condemns Pulwama attack Virat Kohli On Pulwama Terror Attack Virat Kohli trolled Virat Kohli tweet Jammu Kashmir Pulwama Terror Attack Terror Attack On CRPF Convoy In Pulwama Jaish-e-mohammed 37 Soldiers Of CRPF Martyred In Pulwama Terror Attack 37 jawan martyred cricket news News in Hindi विराट कोहली सीआरपीएफ सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद पुलवामा आतंकी हमला पुलवा