प्रो कबड्डी लीग सीजन-5: पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया

प्रो कबड्डी लीग में आज खेले जा रहे दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 35-29 से मात दें दी। जीत का अंतर 6 अंकों का रहा। यह लीग अगले सवा तीन महीनों तक 12 टीमों के बीच खेला जायेगा।
इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही है। आज का मैच भी जो पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया रोमांच से भरपूर रहा। सीजन पांच के तहत 12 आयोजन स्थलों पर कुल 138 मैच खेले जाएंगे।
इसे भी पढ़े:- प्रो कबड्डी लीग: उद्घाटन मैच में तेलुगु टाइटंस ने सचिन की टीम तमिल थलाइवाज को 32-27 से दी मात
इस लीग में इस साल चार नई टीमों का प्रवेश हुआ है। पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट चुना। पटना के ऑलराउंडर प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 प्वाइंट जुटा कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।
वही एक और रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने जयपुर को 4 प्वाइंट्स से मात दी। बता दें कि इस सीजन में दिल्ली की कमान ईरानी खिलाड़ी मिराज शेख के हाथों में है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App