बड़ा उलटफेर: तेलुगु टाइटन्स ने मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से रौंदा
तेलुगु टाइटन्स ने विशाल भारद्वाज और अबोजर मिघानी द्वारा जबरदस्त डिफेंसिव प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को विवो प्रो कबड्डी सीजन 6 में मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से हरा दिया।

तेलुगु टाइटन्स ने विशाल भारद्वाज और अबोजर मिघानी द्वारा जबरदस्त डिफेंसिव प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को विवो प्रो कबड्डी सीजन 6 में मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से हरा दिया।
दोनों डिफेंडरों ने 11 टेकल पॉइंट्स हासिल करते हुए टाइटन्स को इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिलाई। प्रदीप को गलती और उनकी डिफेन्स में कमी के कारण पटना को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मनजीत और विजय ने पटना के लिए 16 रेड पॉइंट्स बनाए लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।
इसे भी पढ़ें: IND vs WI: कप्तान कोहली के गुवाहाटी पहुंचते ही क्यों लगे चीकू-चीकू के नारे, VIDEO हुआ वायरल
तेलुगू टाइटन्स के लिए राहुल चौधरी को सात रेड पॉइंट्स मिले। तेलुगू टाइटन्स के डिफेन्स ने शानदार शुरुआत करते हुए उन्होंने प्रदीप नारवाल को बेंच पर भेज दिया और दो मिनट के बाद ही 2-0 की लीड ले ली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- प्रो कबड्डी 2018 प्रो कबड्डी सीजन 6 तेलुगु टाइटन्स पटना पाइरेट्स तेलुगु टाइटन्स बनाम पटना पाइरेट्स pro kabaddi 2018 pro kabaddi 6 pro kabaddi 2018 point table pkl schedule pkl schedule 2018 telugu titans patna pirates kabaddi score patna pirates vs telugu titans puneri paltan pkl season 6 jaipur pink panthers telugu titans vs patna pirates