प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में टेनिस खेलती नजर आईं सानिया मिर्जा, बहन के साथ का VIDEO हो रहा वायरल
भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम वीडियो और तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कुछ ही महीने में सानिया बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम वीडियो और तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कुछ ही महीने में सानिया बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसी संभावना है कि वह दो महीनों में मां बन सकती है।
निया मिर्जा बेबी बंप के साथ अपने बहन के साथ टेनिस कोर्ट पर उतरी और फिर कोर्ट पर शॉट्स लगाती नजर आई। इस वीडियो को सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-मैंने कहा था ना, मुझे इससे दूर नहीं रखा जा सकता।
Told you ... can’t keep me away .. I need some wheels to move though 🤷🏽♀️😂😏🤰🏽 #Allhamdulillah
A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on
A post shared by Anam Mirza (@anammirzaaa) on
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: दूसरा टेस्ट: प्लेइंग इलेवन को लेकर कोहली के सामने 'विराट' मुश्किल, टीम में होंगे ये बड़े बदलाव
सानिया मिर्जा ने अपनी छोटी बहन अनम मिर्जा के साथ टेनिस कोर्ट पर हाथ आजमाया। अनम ने भी सानिया के साथ टेनिस खेलने के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- जल्द ही मां बनने जा रही (सानिया) से कुछ गेंदों को हिट करवा रही हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App