Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अजलान शाह कप: 4 जूनियर हॉकी खिलाड़ी टीम में शामिल, श्रीजेश कप्तान

29 अप्रैल से इपोह में शुरू होने वाले अजलान शाह कप में 4 जूनियर हॉकी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया।

अजलान शाह कप: 4 जूनियर हॉकी खिलाड़ी टीम में शामिल, श्रीजेश कप्तान
X

इपोह में 26वें सुल्तान अजलान शाह कप में 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की कमान स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश के हाथों में होगी। यह टूर्नामेंट 29 अप्रैल से इपोह में शुरू होगा। जबकि टीम के उपकप्तान मनप्रीत सिंह होंगे।

इसके अलावा अजलान शाह कप के लिए 4 नए खिलाड़ी भी टीम में शामिल हुए हैं। जिनमें से जूनियर विश्व कप विजेता टीम के डिफेंडर गुरिंदर सिंह, मिडफील्डर्स सुमित और मनप्रीत सिंह के अलावा 21 साल के गोलकीपर सूरज करकेरा भी टीम में शामिल हुए हैं। ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में सीनियर स्तर पर पहली बार खेल सकते हैं।

राष्ट्रीय शिविर से पूर्व मुख्य कोच रोलैंड ओल्टमेंस ने जूनियर खिलाडियों को अधिक मौका देने पर जोर दिया था। उन्होंने विश्व कप 2018 और टोक्यो ओलिंपिक 2020 को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया।

इस टीम में हरमनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह और मनप्रीत सिंह भी शामिल हैं। इन तीनों ने पिछले जूनियर विश्व कप में भारत को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। वे पिछली बार सुल्तान अजलन शाह कप में खेले थे।

भारतीय हॉकी टीम:

गोलकीपर : पी आर श्रीजेश (कप्तान) और सूरज करकेरा

रक्षापंक्ति : प्रदीप मोर, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह और गुरिंदर सिंह

मध्यपंक्ति : चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम, सुमित, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह (उप कप्तान), हरजीत सिंह और मनप्रीत

अग्रिम पंक्ति : एस वी सुनील, तालविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफान यूसुफ और आकाशदीप सिंह

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story